कुम्हारी: अक्टूबर में सड़क दुर्घटना के 4 मामले, यातायात व्यवस्था पर गंभीर सवाल!

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

कुम्हारी। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 पर स्थित कुम्हारी थाना क्षेत्र में अक्टूबर 2025 का महीना सड़क हादसों के मामले में अत्यंत चिंताजनक रहा है। थाना क्षेत्र में इस माह में लापरवाही से वाहन चलाने के चार गंभीर मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें दो भीषण दुर्घटनाएं शामिल हैं।

इसके अलावा, कई ऐसे मामले भी हैं जिनकी रिपोर्ट आपसी समझौते के चलते दर्ज नहीं कराई गई है। इन लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

दो भीषण घटनाओं में एक व्यक्ति और नौ मवेशियों की मौत

19 अक्टूबर 2025: सुबह करीब 07:45 बजे, कुम्हारी चौक ओवर ब्रिज के नीचे, दुर्ग से रायपुर रोड NH 53 पर खड़े मदन यादव (निवासी डीएमसी तालाब पार वार्ड नंबर 18 कुम्हारी) को अहिवारा रोड तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक OD14 AF 2825 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक ठोकर मार दी। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि मदन यादव की मौके पर ही मौत हो गई ।

5 अक्टूबर 2025: सुबह 06:00 बजे, NH 53 रायपुर से दुर्ग रोड पर राजू ढाबा के आगे रेल्वे नर्सरी के पास, जंजगिरी रोड पर एक बड़ी दुर्घटना हुई, जिसमें 9 मवेशियों की मृत्यु हो गई। मौके पर मिले वाहन क्रमांक CG04 QE 8988 के नंबर प्लेट और क्षतिग्रस्त बॉडी पार्ट्स से यह स्पष्ट है कि वाहन चालक ने तेज, लापरवाही और खतरनाक तरीके से वाहन चलाते हुए मवेशियों को क्रूरतापूर्वक ठोकर मारी।

पीछे से टक्कर मारने की दो अन्य घटनाएं

24 अक्टूबर 2025: रायपुर से भिलाई जा रहे मारुति सुजुकी बलेनो (CG04 QC 0369) के चालक को NH 53 पर आरोग्य अमृततुल्य के सामने पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार फोर्ड इंडेवर कार ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की जान जोखिम में आ गई थी।

11 अक्टूबर 2025: दुर्ग से रायपुर जा रही हुंडई ईओन (CG07 MB 3518) के चालक को कुम्हारी ओवर ब्रिज पर पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक CG07 CA 9400 ने टक्कर मारी। कार क्षतिग्रस्त हुई और चालक को अंदरूनी चोटें आईं।

यातायात व्यवस्था पर चिंता

कुम्हारी थाना क्षेत्र में, खासकर NH 53 पर, ये लगातार हो रहे हादसे एक गंभीर समस्या को दर्शाते हैं। एक व्यक्ति की मौत और 9 मवेशियों की क्रूर मौत के साथ-साथ वाहनों की क्षति के मामलों ने क्षेत्र की यातायात सुरक्षा पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है। तेज और लापरवाही से वाहन चलाने के इन मामलों में सख्त कार्यवाही की मांग उठ रही है ताकि भविष्य में ऐसे जानलेवा हादसों पर रोक लगाई जा सके।

error: Content is protected !!