संदिग्ध मौत निकली हत्या: शराबी पिता की मारपीट कर पुत्र ने ली जान, गिरफ्तार

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

कुम्हारी। निकटवर्ती ग्राम अकोला में विगत 04 अक्टूबर 2025 को शराब के नशे में धुत होरीलाल साहू (60 वर्ष) को रात्रि 8.30 बजे के करीब शराब पीकर गाली गलौज कर विवाद करने से नाराज उसके बेटे गजेंद्र साहू द्वारा हाथ, थप्पड़, और मुक्के से बांए आंख, मुंह और नाक में मारपीट करने से गिरकर किसी चीज से टकराने से माथे पर गंभीर चोटें आई जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

जांच के पश्चात शासकीय अस्पताल कुम्हारी के द्वारा होरीलाल साहू को मृत घोषित कर दिया गया। स्थानीय थाना द्वारा मर्ग क़ायम कर मामले को जाँच में लिया गया। जांच के दौरान मृतक होरीलाल साहू का शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सिर में आयी चोटों के कारण मृतक की मृत्यु होना स्पष्ट हो गया।

मर्ग जांच में एवं गवाहों के कथन के अनुसार मृतक होरीलाल साहू के साथ विगत 4 अक्टूबर को मृतक के पुत्र गजेन्द्र साहू के द्वारा मारपीट करना बताया। मारपीट करने से आई चोटों के कारण होरीलाल साहू की मृत्यु होना पाये जाने से कुम्हारी थाना में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। हत्या के गंभीर अपराध के साक्ष्य मिलने पर स्थानीय पुलिस द्वारा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!