कुम्हारी। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 रायपुर-दुर्ग रोड पर रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 9 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, यह घटना राजू ढाबा के आगे, रेलवे नर्सरी के पास जंजगिरी रोड पर हुई है। स्थानीय निवासी और सिविल ठेकेदार पुनेश कुमार साहू ने सुबह 6:00 बजे टहलने के बाद लौटते समय मृत मवेशियों को सड़क पर पड़ा देखा।
पुनेश कुमार साहू द्वारा कुम्हारी थाने में दिए गए आवेदन के मुताबिक, घटनास्थल पर एक वाहन का टूटा हुआ फाइबर बॉडी और वाहन क्रमांक CG04 QE 8988 की नंबर प्लेट मिली है। आवेदक का आरोप है कि इस वाहन के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए मवेशियों को क्रूरतापूर्वक टक्कर मारी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। आवेदक ने पुलिस से वाहन चालक के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।