44 घंटे बाद भी खारुन नदी में डूबे किशोर का पता नहीं

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

परिवार की उम्मीदें धुंधली

कुम्हारी के खारुन नदी स्थित अटारी घाट पर शनिवार दोपहर डूबे 13 वर्षीय छात्र गजेंद्र पटेल का 44 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सोमवार को भी एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने दिनभर खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली। छात्र के परिजन गहरे सदमे में हैं और उनकी बेचैनी बढ़ती जा रही है।


महामायापारा निवासी गजेंद्र पटेल (13), जो कि कक्षा सातवीं का छात्र है, शनिवार को अपने तीन-चार दोस्तों के साथ घर से निकला था। वे सभी खारुन नदी के अटारी एनीकट पहुंचे। जानकारी के अनुसार, गजेंद्र कपड़े उतारकर नहाने के लिए नदी में कूदा, लेकिन तेज बहाव के कारण वह डूबने लगा। उसके दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे और गजेंद्र पानी के तेज बहाव में बह गया।


उसके साथियों ने तुरंत दौड़कर अपने परिजनों को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन शाम होने के कारण केवल 15-20 मिनट ही खोजबीन कर पाई। रविवार को पूरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन छात्र का पता नहीं चला।


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और वे लगातार प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं। रेस्क्यू टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

error: Content is protected !!