मजदूर की मोटरसाइकिल चोरी: कुम्हारी खदान के पास से स्प्लेंडर प्लस गायब

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

कुम्हारी। धरसींवा के ग्राम मोहदा, वार्ड नंबर 03, शीतला पारा निवासी एक दिहाड़ी मजदूर की मोटरसाइकिल महामाया रोड, कुम्हारी खदान के पास से चोरी हो गई। घटना 5 जून, 2025 की रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है, जब मजदूर अपनी तबीयत बिगड़ने के कारण वहीं सो गया था और गाड़ी की चाबी निकालना भूल गया था।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी शिवम पाडे, जो रोजी-मजदूरी का काम करते हैं, 5 जून की शाम अपनी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (क्रमांक CG-04-PK-0149) से महामाया रोड, कुम्हारी खदान के पास पहुंचे थे। रात करीब 9 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके कारण वे मोटरसाइकिल चलाने में असमर्थ थे। ऐसे में वे वहीं गाड़ी खड़ी कर सो गए, लेकिन हड़बड़ी में गाड़ी की चाबी निकालना भूल गए।

रात करीब 11 बजे जब उनकी नींद खुली, तो उन्होंने देखा कि उनकी मोटरसाइकिल उस जगह पर नहीं थी जहां उन्होंने उसे खड़ी की थी। उन्होंने आसपास काफी तलाश की, लेकिन बाइक का कोई पता नहीं चला। चोरी हुई मोटरसाइकिल एक पुरानी नीले रंग की स्प्लेंडर प्लस (क्रमांक CG-04-PK-0149) है, जिसका इंजन नंबर HA11E8P9K04595 और चेसिस नंबर MBLHAW233P9K04016 है। इसकी अनुमानित कीमत 30,000 रुपये बताई जा रही है।

अगले दिन, 6 जून, 2025 को प्रार्थी ने अपने घर जाकर अपने पिता राजरूप पाडे और मां सरस्वती को घटना के बारे में बताया। परिवार ने मिलकर भी मोटरसाइकिल की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार, 14 जून, 2025 को प्रार्थी ने कुम्हारी थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!