कुम्हारी में ड्राइवर के घर लाखों की चोरी: चोरों ने नकदी और जेवरात उड़ाए

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

कुम्हारी। कुम्हारी थाना क्षेत्र के गंगा नगर वार्ड क्रमांक 3 में रहने वाले पेशे से ड्राइवर तीरथ कुरें (52 वर्ष) के घर से लाखों रुपये की चोरी हो गई है। चोरों ने 1 और 2 जून की दरम्यानी रात को तीरथ कुरें के दूसरे मकान का ताला तोड़कर 1 लाख 70 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवरात उड़ा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, तीरथ कुरें और उनका परिवार रविवार रात करीब 10 बजे अपने एक मकान में ताला लगाकर बगल के दूसरे मकान में खाना खाकर सोने चले गए थे। सुबह करीब 5 बजे जब तीरथ कुरें जागे, तो उन्होंने बगल वाले मकान का दरवाजा खुला देखा। अंदर जाने पर कमरे में रखी अलमारी खुली हुई थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था।

जांच में पता चला कि अलमारी में रखे 1 लाख 70 हजार रुपये नकद के साथ-साथ सोने के कान के झुमके (1 जोड़ी), बच्चों के लॉकेट (2 नग), चांदी की पैरपट्टी (2 नग), बच्चों के चांदी के चूड़े (2 नग), चांदी का हाफ करधन (1 नग), और चांदी का बाजूबंद (1 नग) भी गायब थे। चोरों ने पीड़ित की बोलेरो पिकअप (CG 04 PK 3123) के कागजात, आधार कार्ड, पैन कार्ड और सोना-चांदी खरीदने के बिल भी चुरा लिए।

पीड़ित परिवार ने तत्काल कुम्हारी थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और पूरे घर की छानबीन की। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि चोर पीछे के रास्ते से घर में दाखिल हुए और चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।

कुम्हारी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305 (ए) और 331 (4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनकी पतासाजी में जुट गई है।

error: Content is protected !!