कुम्हारी। इन दिनों बढ़ती बिजली कटौती की समस्या से कुम्हारी वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन बार-बार बिजली का बंद-चालू होना घरेलू विद्युत उपकरणों के खराब होने का कारण बन रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकुमार सोनी ने इस बात पर नाराजगी जताते हुए एक विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया है कि इस परेशानी के लिए जब विद्युत विभाग में फोन लगाया जाता है, तो कार्यालय में कोई भी जवाबदार व्यक्ति फोन नहीं उठाता और न ही कोई जवाबदेही लेता है।
इस समस्या से निजात कैसे मिले, इस पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को बैठकर उचित निष्कर्ष निकालना आवश्यक है। इधर, भीषण गर्मी में यह समस्या और विकराल रूप लेती जा रही है, जिसके चलते आम जनमानस में काफी रोष है। अगर यही स्थिति रही, तो हमें आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग की होगी।
वैसे, इस गंभीर विषय को लेकर गुरुवार को विद्युत विभाग के अधिकारियों की एक बैठक नगरपालिका अध्यक्ष के साथ हुई, जिसमें अधिकारियों ने अपनी समस्याएं भी बताईं। इनमें प्रमुख रूप से स्थानीय विद्युत विभाग में पर्याप्त स्टाफ की कमी मुख्य है। साथ ही यह आश्वासन भी दिया गया कि भविष्य में इस पर और गंभीरता से कार्य किया जाएगा।