पाटन में पकड़ाई एमपी से लाई जा रही शराब की 500 पेटियां, कुम्हारी के हैं चार आरोपी

हमारे WhatsApp Group से जुड़ें 👉 Join Now

दुर्ग। शनिवार को दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के ग्राम फुंडा में पुलिस ने 500 पेटी अवैध शराब जब्त की, जो मध्य प्रदेश से मंगवाई गई थी। इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, निकाय और पंचायत चुनाव में खपाने के लिए यह शराब लाई गई थी।

शराब कहाँ से जब्त की गई–

पुलिस को देर रात फुंडा गांव के वर्मा फार्म हाउस में सूचना मिली थी कि चुनाव में खपाने के लिए बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची। अवैध शराब परिवहन करने वाली गाड़ी का पीछा करते हुए पुलिस पाटन के फुंडा गांव के वर्मा फार्म हाउस पहुंची। यहां अवैध शराब को ठिकाने लगाते हुए पुलिस ने 7 लोगों को धर दबोचा। यह फार्म हाउस भीखम वर्मा और कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र वर्मा का बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके से 7 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

अभिषेक झा, एएसपी दुर्ग ग्रामीण ने बताया कि मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब को एक जगह पर डंप किया जा रहा है। मध्य प्रदेश से एक ट्रक भरकर शराब को लेकर के आया जा रहा है इसके लिए एक अलग-अलग टीम बनाकर के बनाई गई थी और पीछा करते हुए पाटन थाना के फुंडा क्षेत्र में ट्रक को पकड़ा गया। जिसमें से 400 से 500 पेटी देसी गोवा शराब को जब्त किया गया है, शराब की कीमत लाखों में है। फॉर्म हाउस भीखम वर्मा और कांग्रेस नेता महेन्द्र वर्मा का है। इसके अलावा सात लोगों को हिरासत में लिया गया। वहीं फरार भीखम वर्मा और कांग्रेस नेता महेंद्र वर्मा की पुलिस तलाश कर रही है। सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

इन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा–

एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि मसूरी ग्राम ओझर थाना नागरवाड़ी (एमपी) निवासी ट्रक चालक आजम मंसूरी, संतोष मानकर, कुम्हारी संदीप सोनी, आकाश अग्रवाल, जंजगिरी कुम्हारी तुलेश साहू, कुम्हारी हेमंत राय और संतोषी नगर टिकरा पारा रायपुर निवासी कमल किशोर गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम और धारा 61 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि शराब तस्करी के इस मामले में और कितने लोग शामिल हैं। आने वाले समय में इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

error: Content is protected !!